जांगिड़ समाज की गोत्र सूची काफी लंबी और विविध है, जिसमें गौतम, कौडिन्य, वशिष्ठ, सांडिल्य जैसे ऋषि गोत्र, साथ ही सोलंकि वंश, तंवर वंश, भाटी वंश, परिहार वंश से संबंधित जादम, माहिल, गुगरिया, चोयल,मरोटिया, मोटियार, धामू जैसी कई गोत्रें शामिल हैं। सटीक और विस्तृत सूची के लिए जांगिड़ ब्राह्मण महासभा या अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की वेबसाइटों पर “e-gotra” या “gotra” सेक्शन देखना उपयोगी हो सकता है।
