जांगिड़ ब्राह्मण विद्यार्थी छात्रवर्ती कोष रोहतक ने जांगिड़ समाज की सामाजिक स्थिति के उत्थान के लिए अनेक प्रयास किए हैं। जांगिड़ ब्राह्मण विद्यार्थी छात्रवर्ती कोष रोहतक ने अपने गठन के बाद से ही अपना कार्य शुरू कर दिया था। महासभा ने अपने समाज की वास्तविक स्थिति को समझते हुए समाज के सदस्यों में जागरूकता लाने के लिए एक समाचार पत्रिका प्रकाशित की। इसने हमारे सामाजिक ऋषि गोत्रों और शासन को एकत्रित किया ताकि हम समाज के प्रतिनिधियों को भारत के विभिन्न भागों में पहुँचा सकें।
