- सार्वजनिक सूचना
- जांगिड़ ब्राह्मण विद्यार्थी छात्रवृत्ति कोष (पंजी.) रोहतक-124001
- (पुराना पंजीकरण संख्या–1184, HRRS Act, 2012 के अंतर्गत नवीनीकृत पंजीकरण संख्या HR/014/2025/01727) जांगिड़ ब्राह्मण विद्यार्थी छात्रवृत्ति कोष (पंजी.) रोहतक के सभी आजीवन सदस्यों को सूचित किया जाता है कि रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं सोसाइटीज़ के रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने हेतु उनके निम्नलिखित दस्तावेज़ भेजना अनिवार्य है:
- 1. विधिवत भरा हुआ प्रपत्र–X (Form X) (सोसाइटी की वेबसाइट www.jbvck.in पर भी उपलब्ध है )
- 2. आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- 3. पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- 4. हाल ही के दो पासपोर्ट आकार के फ़ोटोग्राफ
- उपरोक्त दस्तावेज़ प्रकाशन तिथि से एक माह के भीतर सोसाइटी के नये पते # 406/34, नजदीक JRBL स्कूल, जनता कॉलोनी, रोहतक पर भेजें ताकि रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं सोसाइटीज़ के रिकॉर्ड में उनके नाम दर्ज करवाएं जा सके
अध्यक्ष/सचिव

